Swaraj 855 FE: एक ट्रैक्टर को लेने से पहले उस ट्रैक्टर की हर फीचर्स और उस ट्रैक्टर की हर एक पुर्जे के बारे मे जानने के बाद ही उस ट्रैक्टर को लेना चाहिए। Swaraj 855 FE को एक तरह का ऑलराउंडर ट्रैक्टर है जिसमे हमे इंजन से लेकर ब्रेक तक,गेयर से लेकर सटेरींग तक सभी चीझे तगड़ी दी गई है। तो आईए जानते है इस ट्रैक्टर की हर एक बात और क्या इसे आपको 2025 मे लेना चाहिए की नहीं।
Swaraj 855 FE की तगड़ी इंजन और परफॉरमेंस
Swaraj 855 FE मे हमे 48 hp का पावरफूल इंजन देखने को मिलता है जो 3 सिलिन्डर के साथ आता है जिसकी अधिकतम छमता 3478 सीसी की है। देखिए अगर आप इस ट्रैक्टर को किसी भी काम को करने के लिए ले रहे है तो ये काफी आसानी से कर लेगा बिना किसी परेशानी के। इसके अलावा ये 2000 आरपीएम की गति प्रदान करता है जिसका अधिकतम टॉर्क 205Nm का है। और Swaraj जैसी अछि कंपनी का इंजन है जिसपे भरोसा कर सकते है।

इसके अलावा Swaraj ने इस इंजन की ठंडक के लिए वाटर कूल्ड टेक्नीक का इस्तेमाल किया है और एयर फ़िल्टर के लिए 3 स्टेज ऑइल बाथ टाइप का फ़िल्टर दिया गया है।
सिस्टमैटिक ट्रांसमिशन और गेयरबॉक्स
- इस ट्रैक्टर मे स्लाइडिंग मेष और पार्शल कॉन्स्टेन्ट मेष का विकल्प दिया गया है।
- इसकी गेयरबॉक्स मे भी हमे 2 विकल्प दिया गया है। जिसमे पहला 8 फॉरवर्ड और 2 रीवर्स गेयर दिया गया है और दूसरा 12 फॉरवर्ड और 3 रीवर्स गेयर दिया गया है।
- अगर बेस्ट के बात किया जाए तो 12+3 का गेयरबॉक्स और पार्शल कॉन्स्टेन्ट मेष काफी सही रहेगा।
- गेयर जितना रहेगा उतना ही चालक को आसानी होती है इसे कंट्रोल करने मे।

ब्रेक और सटेरींग
- ब्रेक मे हमे ऑइल एमर्जड ब्रेक दिया गया है और ऑइल एमर्जड होने से इसकी ब्रेक की लाइफ काफी हद तक बढ़ जाती है।
- इसकी सटेरींग मे 2 विकल्प दिया गया है, इसके साथ मैनुअल और पावरसटेरींग दोनों आता है।
हाइड्रॉलिक्स,टैंकक की छमता और PTO की पावर
- मध्यम वर्ग के सभी ट्रैक्टर मे हमे 2000 किलोग्राम तक का भार उठाने तक का ही छमता देखने को मिलता है,इस ट्रैक्टर मे भी हमे 2000 किलोग्राम तक का भार उठाने की चम्मत दी गई है।
- इस ट्रैक्टर की PTO की शक्ति 42.9 hp की दी गई है जो लगभग सभी उपकरणों को इस्तेमाल कर सकता है बिना किसी दिक्कत के।
- इसकी तेल की टंकी 62 लीटर की दी गई है जो की बाकी ट्रैक्टर की तुलना मे काफी बड़ी है।
Swaraj 855 FE की कीमत
Swaraj 855 FE की एक्स शोरूम कीमत 8.20 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये तक की देखने को मिलती है। इसके साथ हमे कई ईएमआई के विकल्प देखने को मिल जाती है।
Swaraj के और भी ट्रैक्टर देखे- Swaraj target 630
Swaraj Official website- Swaraj 855 FE