Sonalika Di 60: किसानों के लिए एक शानदार विकल्प,जानिए कीमत

Sonalika Di 60: भारत मे खेती को काफी मान्य दिया जाता है,ऐसे मे खेती करने के लिए एक उपकरण का होना काफी जरूरी हो जाता है। भारत के किसानों के लिए Sonalika Di 60 एक काफी अच्छा विकल्प हो सकता है जो की एक बजट मे शानदार फीचर्स निकाल के देता है। ये ट्रैक्टर सिर्फ खेती ही नहीं बल्कि और भी कई कामों को आसानी से कर सकता है। इस लेख मे हम इसके फीचर्स,इंजन,गेयर,ब्रेक,किमत और सभी बातों को जानेंगे।

भारतीय ट्रेक्टर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इंजन Sonalika DI 60 HDM Sikander TP DLX 52 HP Overview
Image- Youtube

Sonalika Di 60 की पावरफूल इंजन 

इस ट्रैक्टर के साथ 4 सिलिन्डर आती है जो 60 hp की काफी तगड़ी परफॉरमेंस निकाल के देता है। अगर आप इसे किसी हेवी कामों के लिए इस्तेमाल मे लेना चाहते है तो एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्यूंकी 60 एचपी होने के साथ इसमे 4 सिलिन्डर देखने को मिलता है जो की काफी पावरफूल इंजन मन जा सकता है जिससे ये 2200 की आरपीएम आसानी से दे देता है।

खेती हो या अन्य कोई और काम हो ये काफी आसानी से कर सकता है, इसके अलावा इसका PTO की सकती भी काफी अछि दी गई है। इसके अंदर 51 hp की PTO की शक्ति दी गई है जू की उच्च से उच्च उपकरणों को आसानी से चल सकता है। नीचे दिए गए कामों को आसानी से कर सकते है।

  • रोटावेटेर चलना
  • थरेसर इस्तेमाल मे लेना
  • ट्रैलर खींचना
  • वाटर पम्प

तगड़ी ट्रांसमिशन और गेयररबॉक्स 

इसमे कॉन्स्टेन्ट मेष की तगड़ी ट्रांसमिशन दिया गया है जो की काफी अच्छा देखने को मिलती है। इसके साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रीवर्स गेयर दिया गया है। 8 फॉरवर्ड गेयर होने से इसकी गति को शंभलना चालक के लिए काफी आसान हो जाता है जिससे दुर्घटना के चांस काफी हद तक काम हो जाता है।

Sonalika Di 60

Sonalika Di 60 के अन्य विशेषताए 

  • Sonalika Di 60 के साथ सिंगल और डूअल क्लच का विकल्प मौजूद है, डूअल क्लच वाला विकल्प ज्यादा अच्छा रहेगा किसी भी ट्रैक्टर के लिए क्यूंकी आने वाले समय मे सिंगल क्लच अब देखने को नहीं मिल पाएगा।
  • इस ट्रैक्टर के साथ ऑइल एमर्जड ब्रेक दिया गया है जिसकी लाइफ काफी लंबी डेकने को मिलती है।
  • जैसा की अब हर ट्रैक्टर मे हमे पावरसटेरींग देखने को मिल रही है वैसे ही इस ट्रैक्टर मे भी पावरसटेरींग दी गई है।
  • इस ट्रैक्टर मे 62 लीटर की बड़ी डीजल की टंकी देखने को मिलता है।
  • 2000 किलोग्राम तक का भार उठाने की छमता देखने को मिलती है जो की काफी है किसी भी ट्रैक्टर के लिए किसी भी काम को करने के लिए।

Sonalika Di 60 की Price 

Sonalika Di 60 की एक्स शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये से सुरू हो जाता है और 8.60 लाख रुपये तक की देखने को मिल सकती है। हालाकी इसकी कीमत अलग अलग राज्यों और जिलों मे बदल सकता है।

और ट्रैक्टर भी जरूर देखे- Swaraj 855 FE

Sonalika Official Website- Sonalika

Leave a Comment