Powertrac Euro 50: Best कीमत पर ले जाईए अपने घर

Powertrac Euro 50 एक ऐसा ट्रैक्टर है जो ना ही किसी बड़ी कंपनी की तरफ से आता है और ना ही उतना मशहूर है। इस कंपनी का सिर्फ एक ट्रैक्टर की वजह से ये कॉम्पनी को मार्केट मे जगह मिल गई। Powertrac Euro 50 काफी लोगों को पसंद आया और बहुत से लोगों ने इसे काफी अच्छा फीडबैक भी दिया। तो आइए जानते है की क्या इस ट्रैक्टर मे था जो लोगों को काफी पसंद आया जिसकी वजह से ये तोड़अ मशहूर हुआ।

Powertrac Euro 50 Plus Powerhouse Price, Latest Features & Specification  2025
Image- TractorKarvan

Powertrac Euro 50 शक्तिशाली इंजन

Powertrac Euro 50 मे 3 सिलिन्डर का 50 एचपी वाला इंजन दिया गया है जो की 2761 सीसी की छमता रखता है। ऐसे देखे तो ये आज के समय मे थोड़ा कम है लेकिन उस समय मे ये काफी अच्छा मन जाता था और ये इंजन सभी कार्यों को भी अछे से संभाल सकता था। 2761 सीसी का होने के बावजूद भी ये इंजन 2200 आरपीएम की गति से घूम कर ट्रैक्टर को शक्ति प्रदान करता था। देखिए उस समय Powertrac ने इंजन की कूलिंग के लिए कूलेंट कूल्ड का इस्तेमाल किया था और सिर्फ इतना ही नहीं इसमे ऑइल बाथ टाइप का एयर फ़िल्टर भी दिया गया था।

इसके अलावा PTO की बात करे तो उसके लिए इसमे 42.5 hp का इंजन दिया गया था जो की कई ट्रैक्टर मे प्रमूख इंजन मे भी नहीं होता।

ट्रांसमिशन और गेयरबॉक्स 

इस ट्रैक्टर के साथ सिंगल और डूअल क्लच का विकल्प दिया गया है। और इसमे 8 फॉरवर्ड और 2 रीवर्स गेयर दिया गया है जो की साइड शिफ्ट गेयरबॉक्स है।

फॉरवर्ड स्पीड- 2.8 से 30.8 किमी/घंटा

रीवर्स स्पीड- 3.6 से 11.1 किमी/घंटा

लिफ्टिंग छमता 

देखिए पहले के ट्रैक्टर को ऐसे डिजाइन किया जाता था की वो कम से कम कीमत मे ही सारे कामों को आसानी से कर दे। पहले के ट्रैक्टर मे लिफ्टिंग छमता काफी तगड़ी देखने को मिलती थी और Powertrac Euro 50 मे भी हमे 2000 किलोग्राम तक का भार उठाने की छमता देखने को मिलती है।

Powertrac Tractor Model Euro 50 Plus in Katni at ₹ 8.40 L - ₹ 8.90 L / Pc  by Krishna Traders - Justdial Powertrac Euro 50
Image- Justdeal

ब्रेक,सटेरींग और टैंक 

ये ट्रैक्टर बेशक काफी पुराना है पर इसके फीचर्स देख कर लगता है जैसे ये 2025 मे लॉन्च हुआ है। इसके ब्रेक को देखे तो तो ये ट्रैक्टर मल्टी डिस्क ऑइल एमर्जड ब्रेक के साथ आता है।

इस ट्रैक्टर मे 2 विकल्प मौजूद है बैलेन्स्ड पावरसटेरींग और मकैनिकल पावरसटेरींग। अगर देखा जाए तो बैलेन्स्ड पावरसटेरींग ज्यादा अच्छा है मकैनिकल पावरसटेरींग के आगे।

तेल के लिए इसमे 60 लीटर की बड़ी टैंक दी गई है।

Powertrac Euro 50 कीमत और वॉरन्टी 

देखिए Powertrac Euro 50 की एक्स शोरूम कीमत हमे 6.90 लाख रुपये से सुरू देखने को मिलती है और इसके साथ कई ईएमआई विकल्प भी मौजूद है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ हमे 5 वर्ष की वॉरन्टी दी जाती है।

Read More- Mahindra Yuvo Tech 585

Check Official Website- Powertrac

Leave a Comment