John Deere 5210: दमदार कीमत, फीचर्स और सभी जानकारी 2025 मे

John Deere 5210: अगर आप 2025 मे एक मजबूत,टिकाऊ और बेहतरीन ट्रैक्टर लेने की सोच रहे है तो John Deere 5210 आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। John Deere की इस मोडेल मे हमे भर भर के फीचर्स दिए गए है जिससे ये एक ऑलराउंडर ट्रैक्टर भी है। आज इस लेख मे हम जानेंगे John Deere 5210 की हर फीचर के बारे मे।

John Deere 5210 की तगड़ी इंजन और पावर 

5210 GearPro Tractor Price & Specifications | John Deere IN John Deere 5210
Image- John deere

John Deere 5210 के इस मॉडल  मे हमे 50 hp की 3 सिलिन्डर का इंजन दिया गया है। इसकी अधिकतम आरपीएम 2400 जो बाकी ट्रैक्टर के मुकाबले थोड़ा कम है पर दिनचर्या के काम ये काफी आसानी से कर लेता है। आरपीएम भले ही तोड़अ कम देखने को मिलता है लेकिन इसके साथ 50 hp का इंजन सभी मुस्किल से मुस्किल कामों को आसानी से संभाल लेता है। अगर आप इस John Deere 5210 को खेती करने के लिए लेना चाहते है तो ये आपको काभी निराश नहीं करेगा। अगर आपको इसे जुताई,बुवाई,कटाई,या अन्य खेती योग्य के कामों को करने के लिए लेना चाहते है तो काफी अच्छा साबित होगा।

सिस्टमैटिक ट्रांसमिशन और गेयरबॉक्स 

इस ट्रैक्टर मे 9 फॉरवर्ड और 3 रीवर्स गेयर दिया गया है जिससे ये कितने भी उचहे या ऊबड़खाबड़ जमीन पर आसानी से इस्तेमाल मे लिए जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमे कॉलरशिफ्ट ट्रांसमिशन दिया गया है जो की काफी स्मूद काम करता है यानि काभी शिफ्ट करने मे अटकता नहीं है। जैसा की John Deere के ज्यादातर ट्रैक्टर मे हमे सिंगल और डूअल क्लच दोनों का विकल्प देखने को मिलता है, वैसे ही इसमे भी सिंगल और डूअल क्लच का विकल्प देखने को मिलता है।

तगड़ी सटेरींग और पावरफूल ब्रेक 

अगर आप काफी खोज बिन करेंगे तो आपको पता चलेगा की ज्यादातर इस कीमत के ट्रैक्टर मे ऑइल एमर्जड डिस्क ब्रेक ही देखने को मिलता है,वैसे ही इसमे भी यही ब्रेक देखने को मिलता है। सटेरींग मे हमे इसमे पावरसटेरींग दिया गया है जिससे चालक को काफी आसानी होती है इसे चलाने मे।

PTO और हाइड्रॉलिक्स 

एक ट्रैक्टर मे काफी जरूरी होता है उस ट्रैक्टर की PTO पावर। बहुत सारे लोग ये गलती करते है की वो बिना PTO की पावर जाँचे ही ट्रैक्टर ले लेते है लेकिन बाद मे उन्हे अलग अलग उपकरणों को इस्तेमाल करने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब भी ट्रैक्टर लेने की सोचे तो पता कर ले की उस ट्रैक्टर मे इतना PTO पावर हो की वो लगभग सभी उपकरणों को आसानी से चल सके।

John Deere 5210 Price - Specification, Mileage & Review 2025
Image- Tractor Junction

इस ट्रैक्टर मे 45 hp का PTO पावर देखने को मिलता है जो सभी उपकरणों को आसानी से चल लेगा। इसके अलावा ये ट्रैक्टर 2000 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकता है।

John Deere 5210 Price 

अगर आप देखेंगे तो John Deere के कम से कम कीमत वाले ट्रैक्टर भी 6 लाख रुपये से ही सुरू  होती है, वैसे इस ट्रैक्टर की कीमत 7.50 लाख रुपये से लेकर 8.20 लाख रुपये तक देखने को मिलती है। अलग अलग ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है।

एक और फायदा है John Deere के ट्रैक्टर को लेने मे की इसके साथ 5 साल की लंबी वॉरन्टी दी जाती है।

Check Other Tractor- John Deere 5045D

Check Official website- John Deere 

Leave a Comment