Best Tractor in 2025: Tractor लेना कोई छोटी बात नहीं है,और 2025 मे एक ट्रैक्टर लेना काफी मुस्किल हो जाता है। अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा की आज के समय मे किस कंपनी का Tractor ले तो आज हम आपको इस लेख मे बताएंगे की अपको आपकी जरूरत के हिसाब से कौन से कंपनी का ट्रैक्टर लेना चाहिए।
Best Tractor 2025 मे किस कंपनी का है?
देखिए हर इंसान की अपनी अपनी पसंद होती है किसी को John Deere के ट्रैक्टर काफी अछे लगते है तो किसी को Mahindra,Swaraj या Sonalika कंपनी के ट्रैक्टर। अगर अच्छे से देखा जाए तो हर ट्रैक्टर कंपनी अपने ट्रैक्टर को किसी एक काम को करने के लिए मास्टर ट्रैक्टर बनती है वही आज हम जानेंगे की किस कंपनी के ट्रैक्टर मे हमे किस तरह के कामों को करने की छमता ज्यादे देखने को मिल सकती है।
तो आईए एक एक करके हर कंपनी के ट्रैक्टर के बारे मे जानते है की किस कंपनी का ट्रैक्टर कैसे कामों को करने के लिए बनाया गया है।
Mahindra के Tractor
अगर आपको एक ऑलराउंडर ट्रैक्टर चाहिए तो अप महिंद्रा के ट्रैक्टर को आँख बंद करके खरीद सकते है। महिंद्रा के ट्रैक्टर खास कर के अपनी मजबूती के लिए जाने जाते है। महिंद्रा के ट्रैक्टर मे हमे बजट मे ही सब कुछ काफी अच्छा देखने को मिलता है,चाहे वो कोई काम हो लगभग हर तरह के कामों को आसानी से कर देता है। इस कंपनी के ट्रॅकरोर मे खास कर के गेयरबॉक्स,ब्रेक,मजबूती और स्टाइल काफी अच्छा हमे देखने को मिलता है।
महिंद्रा कंपनी खास कर के अपने कस्टमर के बजट के हिसाब से काफी अछे अछे ट्रैक्टर निकलता है जो की लोग कम बजट मे ही वो सारे कामों को कर सके जो की एक साधारण ट्रैक्टर कर सकता है।

Mahindra के कुछ ट्रैक्टर जरूर देखिए- Mahindra Arjun 605 सीरीज
महिंद्रा की Official website देखे- Mahindra
Swaraj के Tractor
अब स्वराज कंपनी के चर्चे पहले के जैसे नहीं रहे,मगर स्वराज ने भी काफी तगड़े से तगड़े ट्रैक्टर हर बजट मे निकाल रहा है। स्वराज के ट्रैक्टर ज्यादातर खेती बड़ी के कामों को करने के लिए ही बनाया जाता है जिसकी टायर का रैशीओ,क्लच,ट्रांसमिशन काफी अछे देखने को मिलते है। स्वराज ट्रैक्टर भी नए नए तरह के ट्रैक्टर निकाल रहा है जैसे Swaraj Code और मिनी Tractor जैसे Swaraj target 630। स्वराज भी मार्केट मे दुबारा अपनी पहचान बनाने की पूरी कोसिस कर रहा है और आने वाले समय मे ये कंपनी भी काफी अच्छी ट्रैक्टर निकलेगा।

John deere के Tractor
अगर आपको काफी तगड़ी परफॉरमेंस और पावरफूल इंजन चाहिए जिससे बहुत हेवी कामों को करना हो तो John Deere के ट्रैक्टर काफी अच्छे हो सकते है। पर आप इससे ट्रांसपोर्ट के कामों को करने के लिए लेंगे तो आपको किसी और कंपनी के ट्रैक्टर को जरूर देखना चाहिए क्यूंकी इसकी हाइड्रॉलिक्स और लिफ्टिंग छमता उतनी अच्छी नहीं देखने को मिलती। पर आपको ऐसा ट्रैक्टर चाहिए जो की आने वाले समय मे भी ताकतवर रहे तो John Deere के ट्रैक्टर ही सबसे श्रेष्ट है।

John Deere के कुछ ट्रैक्टर जरूर देखिए- John Deere 5210
John Deere की Official वेबसाईट भी देखिए- John Deere
Sonalika के Tractor
अगर आपको ज्यादा ट्रांसपोर्ट या ट्रैलर के कामों को करने रहते है तो सोनालिक कंपनी के ट्रैक्टर काफी अछे देखने को मिल सकते है। लेकिन अप अगर इसको खेती बड़ी के कामों को करने के लिए लेना चाहते है तो कोई और कंपनी का ट्रैक्टर लीजिए जिसमे आपको और भी अछे फीचर देखने को मिल जाएंगे। इस ट्रैक्टर की हाइड्रॉलिक्स और गेयरबॉक्स भी काफी अछे देखने को मिलता है जिससे ये ट्रांसपोर्ट के कामों को काफी आसानी से कर लेता है।

सोनालिक के ट्रैक्टर देखिए- Sonalika Di 60
सोनालिक के अफिशल वेबसाईट देखिए- Sonalika