John Deere 5075E एक उछ स्तर का ट्रैक्टर है जिसे John Deere ने खास कर के बड़े कामों को करने के लिए लॉन्च किया है। John Deere 5075E किसानी से लेकर बड़े बड़े इंडस्ट्री स्तर के भी कार्यों को करने का दावा रखता है। इस ट्रैक्टर मे हमे भर भर के फीचर्स और तगड़ी परफॉरमेंस दिया गया है जिसके बारे मे आज हम इस लेख मे जानेंगे।

John Deere 5075E की शक्तिशाली इंजन और पावर
John Deere 5075E मे हमे 74 hp का इंजन देखने मिलता है जो 2100 आरपीएम की गति प्रदान करता है। इस इंजन मे 3 सिलिन्डर दिया गया है और ये इंजन खुद John Deere का 3029H टर्बोचार्जर डीजल इंजन है। John Deere ने इंजन की ठंढक के लिए दरी टाइप डूअल एलीमेंट दिया है जो की इसे काफी ठंढक पहुँचती है और उसके साथ ही इसकी ईंधन को भी काफी हद तक बढ़ देती है।
अड्वान्स ट्रांसमिशन और गीरिंग
John Deere के इस ट्रैक्टर मे 3 विकल्प मौजूद है
- ड्राइ क्लच
- डूअल क्लच
- EH क्लच
इसके अलावा इसके गेयरबॉक्स मे भी तीन विकल्प है अलग अलग मूल्यों के साथ
- (12+4) 12 फॉरवर्ड और 4 रीवर्स गेयर (गेयरपरो) 1.9 से 32.6 किमी/घंटा
- (12+12) 12 फॉरवर्ड और 12 रेवरसे गेयर (PowerRevrse) 1.4 से 30.3 किमी/घंटा
- (9+3) 9 फॉरवर्ड गेयर और 3 रेवरसे गेयर (Creeper)

हाइड्रॉलिक और लिफ्टिंग छमता
John Deere कॉम्पनी दावा करती है की ये ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम तक का भर आसानी से उठा सकता है जो की काफी है किसी भी ट्रैक्टर के लिए कोई स भी कार्य को करने के लिए।
इसके अलावा इसमे ओपन सिस्टम हाइड्रॉलिक्स दिया गया है।
टायर और आयाम
- इस ट्रैक्टर के साथ 2 विकल्प आते है 2WD और 4 WD
- व्हील बेस:2050 मिलिमेटेर का दिया गया है।
John Deere 5075E Price और warranty
John Deere 5075E की कीमत 15.47 लाख रुपये से सुरू हो जाती है और इसकी अधिकतम कीमत 16.85 लाख रुपये तक की है जो की बदल सकती है अलग अलग राज्यों और जिलों मे। इसके अलावा इस ट्रैक्टर के साथ ईएमआई का विकल्प भी है। इस ट्रैक्टर के साथ 5 वर्ष की वॉरन्टी दी गई है जो की काफी है किसी ट्रैक्टर के लिए।
Check Other Tractors-
Check Official Website-John Deere