Swaraj Code: बढ़ती टेक्नॉलजी के चलते मार्केट मे नए नए उपकरण और अन्य प्रकार के मशीनो को लॉन्च किया जा रहा है। मार्केट मे हमे तीन तरह के ट्रैक्टर देखने को मिलेंगे,साधारण ट्रैक्टर,मिनी ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर। इसके अलावा Swaraj ने एक अनोखा ट्रैक्टर को लॉन्च किया है जिसके बारे मे आज हम इस लेख मे पूरे विस्तार से जानेंगे। इस लेख मे हम ये भी जानेंगे की ये ट्रैक्टर किस तरह के कामों को कर सकता है और इसे किसे लेना चाहिए।
Swaraj Code की खास विशेषताए
- इंजन: इस ट्रैक्टर मे 11.1 hp का इंजन दिया गया है जों 389 सीसी के साथ आता है और इसमे सिर्फ 1 सिलिन्डर दिया गया है।
- गेयरबॉक्स: इस ट्रैक्टर मे 6 फॉरवर्ड और 3 रीवर्स गेयर दिया गया है।
- PTO की पावर: 9.46 hp
- टैंक की छमता: 10 लीटर
- क्लच: ड्राइ डाइअफ्रैम टाइप सिंगल क्लच
- हाइड्रॉलिक्स: 220 किलोग्राम
- सटेरींग: मकैनिकल सटेरींग

Swaraj Code क्यों लॉन्च किया गया?
Swaraj Code को खास कर के एक नई जनरेशन के ट्रैक्टर को बनाने के लिए लॉन्च किया जो की छोटे स्तर के कामों को करने मे काम आ सके। काफी कम कीमत मे एक ऐसी मशीन जो की कुछ नहीं से अच्छा छोटे मोठे कामों को कर सके।
Swaraj Code किन कामों के लिए है?
- सब्जियों की खेती के लिए
- बगीचे की देख भाल के लिए
- थोड़े बहुत सामान को ट्रांसपोर्ट करने के लिए
- पम्पसेट को या कोई भारी उपकरण को खींचने के लिए
- छोटे मोठे उपकरणों को इस्तेमाल करने के लिए
देखिए अगर आप इस ट्रैक्टर से कोई भारी कामों को करने की सोच रहे है तो ये कुछ दिन ही चल सकेगा। इस ट्रैक्टर को खास कर के ऊपर दिए गए कामों को करने के लिए ही बनाया गया है जो की कम लागत मे ही इन सब कामों को आसानी से कर सके।

Swaraj Code Price
Swaraj Code की एक्स शोरूम कीमत 2.45 लाख रुपये से 2.65 लाख रुपये तक देखने को मिल सकती है। अगर sदेखा जाए तो अब इससे सस्ता कोई ट्रैक्टर नहीं मिल सकता है,दूसरे शब्दों मे बोल जाए तो ये सबसे सस्ता ट्रैक्टर है अभी तक का। हो सकता है कुछ और कंपनी भी अपना एक ऐसा ही ट्रैक्टर जैसा उपकरण को लॉन्च करे जो की आने वाले समय मे हमको देखने को मिल सकती है।
स्वराज के मिनी ट्रैक्टर भी जरूर देखे- Swaraj Target 630
Swaraj Official website- Swaraj