Mahindra Yuvraj 215 NXT: भारत मे जैसे मिनी ट्रैक्टर की खरीदारी बढ़ते जा रही है इसीलिए Mahindra ने एक के बाद एक मिनी ट्रैक्टर को लॉन्च करता जा रहा है। Mahindra Yuvraj 215 NXT भी महिंद्रा के द्वारा लॉन्च किया गया के मिनी ट्रैक्टर है जिसके बारे मे आगे हम विस्तार से बात करेंगे। पहले ये जानते है की मिनी ट्रैक्टर लेने से आपको क्या फायदा और नुकसान हो सकता है।
मिनी ट्रैक्टर के फायदे
- कम कीमत
- कम मैन्टैन की खर्चा
- अच्छा डिजाइन
मिनी ट्रैक्टर के नुकसान
- कम परफॉरमेंस
- कम गेयर्स
- छोटी टैंक की छमता
- कम कामों को कर पाना
तो आईए जानते है Mahindra Yuvraj 215 NXT के बारे मे जिससे हमे ये पता लग जाएगा की क्या मिनी ट्रैक्टर सच मे लेने लायक होते है या नहीं और इस मिनी ट्रैक्टर की भी सारी जानकारी जानते है।

Mahindra Yuvraj 215 NXT की तगड़ी परफॉरमेंस
साधारण ट्रैक्टर से तुलना की जाए तो मिनी ट्रैक्टर की इंजन और परफॉरमेंस काफी कम देखने को मिलती है। अब इसी ट्रैक्टर मे ही हमे सिर्फ 15 hp की सिंगगल सिलिन्डर वाला इंजन दिया गया है जो की लगभग 863 सीसी की शक्ति प्रदान करता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये सिर्फ 2300 आरपीएम तक की शक्ति ही दे सकता है लेकिन महिंद्रा ने इसकी इंजन की ठंढक के लिए वाटर कूल्ड और एयर फ़िल्टर दिया है जिससे इस इंजन की तापमान बनी रहे।
देखिए Mahindra Yuvraj 215 NXT को खास कर इसीलिए बनाया ही गया है की लोग छोटे मोठे कामों को कम लागत मे कर सके। अगर आपको कोई बढ़िया परफॉरमेंस वाला ट्रैक्टर चाहिए तो मिनी ट्रैक्टर आपके लिए नहीं है आपको साधारण ट्रैक्टर ही लेना चाहिए।
इस ट्रैक्टर को खास कर के सामानों को ट्रांसपोर्ट करने के लिए या थोड़े बहुत खेतों की देखभाल के लिए बनाया गया है।
ट्रांसमिशन और गेयरबॉक्स
इस ट्रैक्टर मे हमे सिंगल मेष 6 फॉरवर्ड और 3 रीवर्स गेयर दिया गया है जो की एक साधारण सा ही गेयरबॉक्स है। बाकी इसमे सिंगल प्लेट के साथ ड्राइ क्लच दिया गया है।
11.4 hp की PTO पावर दी गई है जो की कुछ कुछ उपकरणों को इस्तेमाल कर सकती है।

ब्रेक और सटेरींग
- इस मिनी ट्रैक्टर मे हमे ड्राइ डिस्कब्रेक और ऑइल एमर्जड ब्रेक का विकल्प दिया गया है।
- सटेरींग मे मकैनिकल सटेरींग दी गई है जो अब मिनी ट्रैक्टर मे यही सटेरींग देखने को मिलता है।
हाइड्रॉलिक और टैंक छमता
मिनी ट्रैक्टर को ऐसा बनाया ही गया है की ये सभी कार्यों को आसानी से कर पाए ना की किसी एक काम को करने के लिए। इस मिनी ट्रैक्टर की भार उठाने की छमता 778 किलोग्राम तक की है जो की ज्यादातर ट्रैक्टर मे 800 के आसपास ही देखने को मिलता है।
19 लीटर की एक डीजल की टंकी दी गई है।
Mahindra Yuvraj 215 NXT Price और Warranty
जैसा की इस मिनी ट्रैक्टर की फीचर्स थोड़े हल्के ही दिए गए है वैसे ही इसकी कीमत भी कुछ हल्की है। Mahindra Yuvraj 215 NXT की एक्स शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये से 3.50 लाख रुपये तक की देखने को मिलता है, महिंद्रा ने खास कर के इसे छोटे किसानों के लिए लॉन्च किया है।
कीमत कम है इसीलिए इसकी वॉरन्टी भी कुछ कम ही दी गई है। इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वॉरन्टी दी गई है।
इस मिनी ट्रैक्टर को खास कर के उन कामों करने के लिए बनाया गया है की जो छोटे स्तर के ट्रैक्टर के लिए होता है लेकिन उन ट्रैक्टर की कीमत भी 6 लाख रुपये से सुरू होता है तो इसीलिए महिंद्रा ने मिनी ट्रैक्टर की लुक मे सिर्फ 3 लाख रुपये मे लॉन्च किया गया है।
महिंद्रा के और भी मिनी ट्रैक्टर भी देखे- Mahindra JIVO 245 DI
Check Official website- Mahindra